Haryana

गुरुग्राम: साइबर अपराध नियंत्रण में हरियाणा पुलिस की उल्लेखनीय सफलता: शत्रुजीत कपूर

गुरुग्राम के भोंडसी स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में नवप्रशिक्षित सिपाहियों के दीक्षांत समारोह में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को स्मृति चिन्ह देते पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पुलिस महानिरीक्षक बी. सतीश बालन।

-2025 में साइबर ठगी के मामलों में 50 प्रतिशत की गिरावट

-भोंडसी में 783 नवप्रशिक्षित सिपाहियों के दीक्षांत समारोह में डीजीपी ने दी जानकारी

गुरुग्राम, 28 जून (Udaipur Kiran) । शनिवार को यहां भोंडसी स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 783 नवप्रशिक्षित सिपाहियों के दीक्षांत समारोह में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पुलिस की उपलब्धियों को सांझा किया। उन्होंने कहा कि हर तरह के अपराध में गिरावट आई है।

पुलिस महानिदेशक ने केन्द्र सरकार के गृह सचिव गोविन्द मोहन यादव के समक्ष जानकारी दी कि साइबर अपराध नियंत्रण में हरियाणा पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। वर्ष 2025 में साइबर ठगी के मामलों में 50 प्रतिशत की गिरावट और पांच गुना अधिक रिकवरी दर्ज की गई है। अब प्रतिदिन औसतन 21 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है, जो वर्ष 2023 में पांच थी। हरियाणा पुलिस द्वारा संचालित 112 इमरजेंसी सेवा को एक सशक्त प्रणाली के रूप में स्थापित किया गया है। यह सेवा प्रदेश के नागरिकों को औसतन 7 मिनट 12 सेकंड में सहायता प्रदान कर रही है और इसकी संतुष्टि दर 92 प्रतिशत है। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक जिले में महिला थाना स्थापित किया गया है। इसके साथ ही 2200 से अधिक हॉटस्पॉट चिन्हित कर वहां सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। परिणामस्वरूप महिला विरुद्ध गंभीर अपराधों में विगत दो वर्षों में उल्लेखनीय कमी आई है।

नशा मुक्त अभियान में भी सफलता की सीढ़ी चढ़े

हरियाणा पुलिस की नशा मुक्त अभियान में भी सफलता की सीढ़ी चढ़े हैं। डीजीपी के मुताबिक अब तक 4054 गांव और 859 शहरी वार्ड नशा मुक्त घोषित किए जा चुके हैं तथा दो लाख से अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ा गया है। पुलिसकर्मियों के कल्याण की दिशा में हरियाणा सरकार ने अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। वर्दी भत्ता 7500 रुपये प्रतिवर्ष, राशन भत्ता 2100 रुपये प्रतिमाह तथा प्रशिक्षकों के लिए 20 प्रतिशत विशेष भत्ता प्रदान किया गया है। साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए मोबाइल भत्ता भी लागू किया गया है। समारोह के समापन पर प्रशिक्षण केंद्र के पुलिस महानिरीक्षक बी. सतीश बालन ने सभी अधिकारियों, प्रशिक्षकों, जवानों और उनके अभिभावकों को बधाई एवं धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ये युवा सिपाही हरियाणा पुलिस की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।

इस अवसर पर एडीजीपी अमिताभ सिंह ढिल्लो, संजय कुमार तथा सौरभ सिंह उपस्थित रहे। इनके साथ गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा, झज्जर की पुलिस आयुक्त राजश्री सिंह, एसटीएफ के आईजीपी सिमरदीप सिंह, आरटीसी भोंडसी की आईजीपी नाजनीन भसीन, सीआरपीएफ के आईजी सुरेश शर्मा, फरीदाबाद के संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल, गृह मंत्रालय के डीआईजी (सीएसओ) अनिल कुमार चतुर्वेदी तथा आरटीसी भोंडसी के पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र विज भी समारोह में उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top