
-नूंह जिला के फिरोजपुर झिरका से विधायक हैं मामन खान
-गुरुग्राम व नूंह पुलिस को किया गया है अलर्ट
गुरुग्राम, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नूंह जिला की फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से कांगे्रस के विधायक मामन खान को अपराधियों से खतरा भांपकर सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। गुरुग्राम व नूंह जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि विधायक को धमकियां भी मिल चुकी हैं। ऐसे में सरकार ने उनका सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया है। विधायक मामन खान की रेकी करने की सूचना भी मिली है।
कांग्रेस विधायक मामन खान की सुरक्षा को देखते हुए ही उन्हें नूंह जिला के भादस क्षेत्र में उनके घर से गुरुग्राम के घर में शिफ्ट किया गया है। जब उन्हें वहां से गुरुग्राम लाया गया तो उनके साथ सुरक्षाकर्मियों की दर्जनों गाडिय़ों का काफिला था। शनिवार की रात को करीब 11:30 बजे गुरुग्राम लाया गया। उनकी सुरक्षा में एक दर्जन से अधिका स्पेशन वैपंस एंड टैक्टिस (स्वैट) कमांडों की तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि एक बड़ा अपराधिक गैंग उनको ट्रैक करता आ रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को यह जानकारी मिलने के साथ ही सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा पुख्ता की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों में शरीक होने को लेकर भी सावधानी बरतने की खास सलाह दी है।
इस बारे में नूंह जिला पुलिस के प्रवक्ता ने सोमवार को जानकारी दी कि विधायक मामन खान को प्रोटोकॉल के मुताबिक सुरक्षा दी गई है। उनके गुरुग्राम व नूंह आवास पर कड़ी सुरक्षा की गई है। सूत्रों के अनुसार विधायक मामन खान खुद पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं बता रहे। पुलिस सुरक्षा को लेकर हिदायत देती रहती है। शनिवार को भी उनकी सुरक्षा को लेकर हिदायत दी गई।
(Udaipur Kiran)
