गुरुग्राम, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऑन लाइन बेटिंग एप में पैसे फसंने से परेशान एक व्यक्ति ने मानेसर के बांस कुसला गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक व्यक्ति की पहचान भूदेव महतो के रूप में हुई है। भूदेव महतो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बुटीडीह गांव, झालदा थाना क्षेत्र के रहने वाला था। शनिवार को आईएमटी थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि आरंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लगता है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार भूदेव महतो अपनी पत्नी प्रभाती महतो के साथ पिछले 15 वर्षों से मानेसर स्थित निजी कंपनी में काम करता था। परिजनों का कहना है कि भूदेव को ऑनलाइन बेटिंग एप की लत लग गई थी। भूदेव ने लगभग पांच लाख रुपये ऐप में निवेश कर दिए। परिजनों का कहना है कि भूदेव जीत के लालच में लगातार दांव लगाने लगा और उसका हार का सिलसिला बढ़ता गया तथा जमा रकम डूबती चली गई।
भूदेव की पत्नी का कहना है कि हाल में सरकार ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया। भूदेव की अपनी रकम वापसी की संभावना भी खत्म हो गई। आर्थिक और मानसिक दबाव के कारण भूदेव डिप्रेशन में रहने लगा। प्रभाती महतो के अनुसार जब वह शुक्रवार सायं 6 बजे ड्यूटी से घर आई तो भूदेव रस्सी के सहारे फांसी पर लटका हुआ मिला।
मृतक भूदेव की पत्नी प्रभाती महतो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
(Udaipur Kiran)
