Haryana

गुरुग्राम: स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाए आमजन: राव नरबीर सिंह

गुरुग्राम के बादशााहपुर में झाडृू लगाकर स्वच्छता अभियान का संदेश देते मंत्री राव नरबीर सिंह।
गुरुग्राम स्वच्छता अभियान के तहत लोगों के साथ स्वच्छता की शपथ लेते का मंत्री राव नरबीर सिंह।

-गुरुग्राम में स्वच्छ उत्सव की शुरुआत, मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया श्रमदान

गुरुग्राम, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बुधवार को शहर में स्वच्छ उत्सव की शुरुआत की गई। इस अवसर पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बादशाहपुर (वार्ड-18) में अधिकारियों, निगम पार्षदों व नागरिकों के साथ श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। समारोह में निगमायुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार, एसडीएम संजीव सिंगला भी मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके नेतृत्व में शुरू हुआ स्वच्छ भारत मिशन देश की तस्वीर बदलने वाला अभियान बना है। शौचालय निर्माण, सफाई और जागरूकता से लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव आया है। राव ने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है। इसके लिए स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ हवा और शुद्ध पानी हर नागरिक की जिम्मेदारी है। गुरुग्राम जैसे एनसीआर के प्रमुख जिले को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने में सबकी भागीदारी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल प्रतीकात्मक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए। प्लास्टिक और पॉलीथीन से पर्यावरण को गंभीर नुकसान होता है, इसलिए इसके उपयोग पर रोक लगाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह कपड़े के थैले तैयार करेंगे, जिसमें आधा खर्च पर्यावरण विभाग वहन करेगा। इससे रोजगार भी बढ़ेगा और प्रदूषण पर भी नियंत्रण होगा।

राव ने कहा कि सरकार विकास कार्यों पर पूरा ध्यान दे रही है। अक्टूबर माह के अंत तक सभी सडक़ों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, ड्रेनेज सफाई का कार्य निरंतर जारी है और फुटपाथ भी दुरुस्त किए जाएंगे। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया वे अपने क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करें, ताकि कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों ने स्वच्छता की शपथ ली। विशेष आकर्षण स्वच्छता ताऊ बने, जिनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ रही। इस अवसर पर पार्षद ज्योति सुमित जैलदार, विक्रमजीत सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top