Haryana

गुरुग्राम: बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने किया आश्रय गृहों का निरीक्षण

गुरुग्राम में उड्डयन घर बॉयज होम का दौरा करती बाल अधिकार संरक्षण आयोग हरियाणा की टीम।

गुरुग्राम, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. सुमन राणा ने मंगलवार को बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण अधिकारी के साथ मिलकर जगन्नाथ आश्रम (बालिका गृह) और उड्डयन घर बॉयज होम का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डॉ. सुमन राणा ने बच्चों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई, स्वास्थ्य, भोजन, रहन-सहन और मनोरंजन सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। इसलिए उनके सर्वांगीण विकास और उज्जवल भविष्य के लिए आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है।

उन्होंने संस्था के प्रबंधन को निर्देश दिए कि बच्चों को ऐसा वातावरण प्रदान किया जाए जहां वे आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही बच्चों को सशक्त बनाती है। इसलिए उनके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

डॉ. सुमन राणा ने यह भी कहा कि आयोग लगातार ऐसे संस्थानों का निरीक्षण कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण से जुड़ी योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ. उषा कोहली, सदस्य भारती सांकला, रजनी देवी, बालिका गृह की अधीक्षक स्मिता बिश्नोई, काउंसलर मीना शर्मा, प्रोबेशन ऑफिसर गीता बत्रा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top