-पुलिस ने ठगी के एक आरोपी को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लंदन में टीचर की नौकरी व वीजा दिलाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी से साढे छह लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी के कब्जा से एक पासपोर्ट, एक वीजा व ठगी करने की वारदात में प्रयोग किया एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2025 को एक महिला ने पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसको व्हाट्सऐप पर एक कॉल आई, जिसमें उसे लंदन में टीचर की जॉब व वीजा के लिए स्पॉन्सर का प्रलोभन दिया गया। उसे विश्वास में लेकर इससे रुपए ट्रांसफर करवाकर इसके साथ धोखाधड़ी कर ली। इस शिकायत पर पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व में केस दर्ज किया गया। साइबर अपराध शाखा पूर्व के प्रबंधक निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में टीम ने वारदात को अंजाम देने के आरोपी को 30 सितंबर 2025 को मुंबई से काबू किया था। जिसकी पहचान सौरभ कुमार बनर्जी निवासी मालवीय नगर दिल्ली के रूप में हुई।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी की एलओसी जारी करवा रखी थी। उसे 28 सितंबर को मुंबई एयरपोर्ट से इमिग्रेशन विभाग द्वारा डिटेन करके गुरुग्राम पुलिस को सूचना दी। आरोपी को 30 सितंबर को मुंबई की अदालत में पेश किया गया। वहां से एक दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी वर्ष-2024 में लंदन गया था। वह वहां वेब डिजाइनिंग का काम/नौकरी करता था। आरोपी ने बताया कि इसकी मुलाकात साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों से हुई, जो लंदन में नौकरी दिलाने की एक फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी देने के विज्ञापन करते थे। उस फर्जी वेबसाइट पर लोगों को लंदन में जॉब दिलाने का प्रलोभन देकर उनसे ठगी की जाती थी।
शिकायतकर्ता से साइबर फ्रॉड करने वाले व्यक्तियों ने संपर्क किया। आरोपी सौरभ के माध्यम से उसके बैंक खाते में शिकायतकर्ता से 10 लाख 22 हजार 300 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। आरोपी सौरभ को खाते में ट्रांसफर होने वाली राशि का 10 प्रतिशत कमीशन प्राप्त हुआ था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बैंक खाते को सीज करके साढ़े छह लाख रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी को शुक्रवार को यहां अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran)
