
-गुरुग्राम में मेगा श्रमदान दिवस का विधायक ने सेक्टर-14 से किया शुभारंभ
-शहर के विभिन्न हिस्सों में मेगा श्रमदान दिवस के अवसर पर की गई सफाई
गुरुग्राम, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत गुरुवार को गुरुग्राम में मेगा श्रमदान दिवस पर एक दिन, एक घंटा, एक साथ बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अभियान की शुरुआत गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने सेक्टर-14 मार्केट से की।
विधायक ने वार्ड पार्षद अनूप सिंह, अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, वार्ड निवासियों तथा स्वच्छता सैनिकों के साथ मिलकर सेक्टर-14 मार्केट में सफाई अभियान चलाया और नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन की पहल नहीं, बल्कि यह जीवनशैली का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने घरों के साथ-साथ आसपास के सार्वजनिक स्थानों की सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए। यह एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है। स्थानीय निवासियों और आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि वे आगे भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। मेगा श्रमदान दिवस के दौरान सेंकड़ों लोगों ने भाग लेकर न केवल सफाई की, बल्कि स्वच्छ और स्वस्थ गुरुग्राम बनाने का संकल्प भी लिया। जोन-1 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने सेक्टर-46 मार्केट में वार्ड पार्षद प्रथम वशिष्ठ ने वार्ड निवासियों व स्वच्छता सैनिकों के साथ श्रमदान किया। इसके अतिरिक्त संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार ने वार्ड-28 के शिवजी पार्क में वार्ड पार्षद धर्मबीर सिंह व निवासियों के साथ स्वच्छता का संदेश दिया।
श्रमदान दिवस पर जोन-3 में संयुक्त आयुक्त डा. जयवीर यादव ने भी स्वच्छता सैनिकों का मनोबल बढ़ाया और नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर सेक्टर-14 तथा सेक्टर-46 में स्वास्थ्य जांच शिविरों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता सैनिकों व नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
(Udaipur Kiran)
