Haryana

गुरुग्राम: बसई रोड पर पहले वाली ठीक हुई नहीं, अब नई जगह से धंसी सडक़

गुरुग्राम में पटौदी चौक से थोड़ा आगे बसई रोड पर पहले से धंसी सडक़ और दूसरे चित्र में अब नई धंसी सडक़।

-शनिवार को करीब 12 फुट गहराई में धंसी सडक़

-इससे पहले इसकी थोड़ी दूर आगे धंसी हुई है सडक़

गुरुग्राम, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । बसई रोड पर कुछ दिन पहले धंसी सडक़ को अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया था, अब दूसरी जगह से और अधिक गहराई, चौड़ाई में सडक़ धंस गई। इससे वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा हो गया। क्योंकि नीचे से काफी चौड़ाई में सडक़ धंसी है, जिससे उसके आसपास की सडक़ भी धंसने का खतरा है।

बसई की तरफ से पटौदी चौक की तरफ आने वाली लेन पर डाकखाना के सामने पहले से सडक़ धंसी हुई है। नगर निगम की ओर से उस गड्ढे में एक डंडा खड़ा करके वहां पर एक पट्टी लगाई गई है। जिस पर लिखा है सावधान, मैन एट वर्क। यानी सावधान रहें, आदमी काम पर है। हालांकि यहां कोई आदमी काम नहीं कर रहा, जिससे यह लगे कि इस गड्ढे को ठीक किया जा रहा है। यहां वाहन चालक, पैदल लोग खुद को बचाकर निकलते हैं। अब इससे कुछ दूरी पहले हीरो बाइक एजेंसी के पास काफी गहराई में सडक़ धंस गई। यह सडक़ 12 फुट से भी गहराई में धंसी है। सडक़ के ऊपर से तो गड्ढा करीब पांच फुट चौड़ा नजर आ रहा है, लेकिन सडक़ के नीचे काफी चौड़ाई में सडक़ धंसी नजर आ रही है। अगर कोई इसके आसपास आता है तो सडक़ और ज्यादा धंस जाएगी और वहां से गुजरने वाले वाहन या पैदल लोग गड्ढे में गिरकर चोटिल हो सकते हैं। समाचार लिखे जाने तक नगर निगम की ओर से यहां कोई बचाव या सावधानी की व्यवस्था नहीं की गई थी। आसपास के दुकानदारों ने ही इस रास्ते पर डंडे आदि खड़े करके वाहनों को दूर से निकलने की सलाह दी जा रही थी।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि बसई रोड पर सडक़ धंसी हो। हर दो तीन महीने में यहां किसी न किसी जगह से सडक़ धंस जाती है। इसके बाद उसे सही करने में महीनों का समय लग जाता है। क्योंकि पुराने गुरुग्राम में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और यहां की समस्याओं को जल्दी से दूर करने में नगर निगम की कोई खास दिलचस्पी नहीं होती। छोटी सी समस्या भी बहुत बड़ी हो जाती है। उसे समय से दुरुस्त नहीं किया जाता। बरसात से पहले से ही बसई रोड काफी क्षतिग्रस्त है। गहरे गड्ढे हैं। पुराना सिविल अस्पताल से लेकर सिविल लाइन, श्री सिद्धेश्वर चौक, ओल्ड जेल कॉम्पलेक्स, शिवाजी नगर, शिव मूर्ति, पटौदी चौक, एनके फैक्ट्री, सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल, बसई चौक, बसई गांव के बीचों-बीच और बसई गांव के फ्लाईओवर से ठीक पहले सडक़ का बुरा हाल है। कहीं छोटे तो कहीं गहरे गड्ढे सडक़ में बने हैं। कई गड्ढे और कई समस्याएं तो कई-कई साल से हैं, लेकिन नगर निगम अधिकारियों की लचर, जनविरोधी कार्यप्रणाली के चलते इनको सही नहीं किया जा रहा।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top