Haryana

गुरुग्राम: बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट की सूरत संवारेगा नगर निगम

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट का दौरा करते अधिकारी।

-मुख्य सडक़ की साइड से व्यू कटर लगाने का कार्य तेजी से जारी

-पौधारोपण, फेंसिंग, लैंडस्केपिंग आदि कार्यों के लिए 96 लाख रुपए की राशि होगी खर्च

गुरुग्राम, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट के सौंदर्यीकरण की दिशा में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। निगम का दावा है कि यह प्रयास क्षेत्र को न केवल स्वच्छ और पर्यावरणीय रूप से समृद्ध बनाने का है, बल्कि आमजन को एक सुंदर दृश्य प्रदान करने की दिशा में भी एक अहम कदम माना जा रहा है।

प्लांट के सामने मुख्य सड़क़ की ओर दृश्य को ढकने के लिए विशेष व्यू कटर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ यहां पर पौधारोपण, झाडिय़ों की रोपाई, फेंसिंग, ट्री गार्ड की स्थापना, अच्छी मिट्टी के साथ सतही टर्फिंग तथा लैंडस्केपिंग का कार्य भी प्रस्तावित है, जिससे यह क्षेत्र हरित और सुंदर बने। इस योजना के लिए नगर निगम द्वारा 96 लाख रुपये की अनुमानित लागत से एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह योजना निगमायुक्त के निर्देशानुसार 18 जुलाई को तैयार की गई थी। उसी दिन प्रशासनिक और तकनीकी मंजूरी भी संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई। इसके बाद 18 जुलाई को ही टेंडर जारी कर दिया गया, जो 29 जुलाई को खोला जाएगा।

निगम के चीफ इंजीनियर विजय ढाका ने बुधवार को जानकारी दी कि निगमायुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव तथा संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डॉ. प्रीतपाल सिंह ने बुधवार को बंधवाड़ी प्लांट का दौरा किया। वहां पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। वहां पर व्यू कटर लगाने, एवं लीचेट ड्रेन निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि बंधवाड़ी साइट पर कार्य को शीघ्रता से पूरा करने के लिए निगम के वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से दौरे कर रहे हैं। व्यू कटर लगाने का कार्य दिन-रात चल रहा है, ताकि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके।

बता दें कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा दो करोड़ रुपए की लागत सेे बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट पर व्यू कटर, चारदीवारी और नाले के निर्माण का कार्य 14 जुलाई से शुरू किया जा चुका है। सबसे पहले साइट की सीमा पर व्यू कटर लगाए जा रहे हैं, ताकि बाहरी क्षेत्र से लैंडफिल का दृश्य अवरुद्ध किया जा सके। निगमायुक्त के निर्देश पर 2.45 करोड़ रुपए का नया अनुमानित प्रस्ताव तैयार करके 18 जुलाई को टेंडर लगाए गए हैं, जो 29 जुलाई को खोले जाएंगे। इसमें व्यू कटर के साथ लगती हुई 15 मीटर चौड़ी और 400 मीटर लंबी सीसी रोड का निर्माण शामिल है। सडक़ के साथ-साथ आरसीसी ड्रेन का निर्माण भी प्रस्तावित है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top