
-जिला मुख्यालय पर लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में जन समस्याओं का किया निदान
गुरुग्राम, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर, समय पर समाधान, समर्पित अधिकारी और आमजन की भागीदारी के साथ गुड गवर्नेंस का सशक्त उदाहरण बन रहे हैं। इसी कड़ी में डीसी अजय कुमार ने लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तर के विभागाध्यक्षों की मौजूदगी में गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में शिकायतों के निपटान करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई।
डीसी अजय कुमार ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है ताकि समस्याओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से सुलझाया जा सके। इन शिविर के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में चल रही इस सार्थक पहल को जनता का भी भरपूर सहयोग और सराहना मिल रही है।
शिकायतों के समाधान के लिए मुख्यालय पर समाधान प्रकोष्ठ स्थापित
डीसी ने कहा कि मुख्यालय स्तर पर समाधान प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है, जहां समाधान शिविर की शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिन शिकायतों का त्वरित समाधान संभव होता है, उनका ऑन द स्पॉट ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की जाती है। जो समस्याएं पॉलिसी निर्माण से संबंधित हैं उन्हें मुख्यालय में भेजा जाता है, ताकि उनका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। इस मौके पर गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त विशाल, सीटीएम सपना यादव सहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran)
