
-आरोपियों पर दर्ज की गई 21 एफआईआर
गुरुग्राम, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में अप्रैल 2025 से सिंतबर 2025 तक अवैध खनन में संलिप्त 58 वाहनों को जब्त किया गया। इनसे 53 लाख 18 हजार 554 रुपये जुर्माना वसूला गया है। साथ ही 21 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। यह जानकारी मंगलवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (खनन) की बैठक में जिला खनन अधिकारी निरंजन की ओर से दी गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम परमजीत चहल ने की।
गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल ने अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड को संभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से छापेमारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन की कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने बैठक में कहा कि अवैध खनन में शामिल वाहनों को जब्त करने के साथ-साथ दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि ऐसी गतिविधियों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर मुख्य प्वाइंट्स पर नाके लगाने और वहां वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए। साथ ही, संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर बनाकर उसकी प्रति उपायुक्त कार्यालय को भेजने को कहा। इस अवसर पर एडीएम बादशाहपुर संजीव सिंगला, एसडीएम पटौदी दिनेश लुहाच, एसडीएम सोहना अखिलेश यादव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran)