Haryana

गुरुगाम: उद्योग मंत्री ने अधिकारियों की टीम के साथ किया शहर का दाैरा

गुरुग्राम में जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण करते मंत्री राव नरबीर सिंह।

-अगले मानसून से पूर्व जल भराव का स्थाई समाधान सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

-अतिक्रमण हटाने के बाद संबंधित थाना इंचार्ज की जिम्मेदारी की जाएगी तय

गुरुग्राम, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को अधिकारियों की टीम के साथ गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। उन्होंने मानसून के दौरान जलभराव वाले स्थलों का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि अगले वर्ष मानसून के समय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

राजीव चौक पर निरीक्षण के दौरान मंत्री ने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिया कि एनएमटी अंडरपास की सफाई, मरम्मत और लाइट की व्यवस्था 24 सितंबर तक पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि ये अंडरपास पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित और उपयोगी होने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने एस्कलेटर की सफाई और मरम्मत के भी निर्देश दिए।

मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे 24 सितंबर को दोबारा दौरा करेंगे, इसलिए तब तक सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त कर ली जाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने डीटीपी आर.एस. बाट को क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने और संबंधित थाना इंचार्ज की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए, ताकि आगे दोबारा अतिक्रमण न हो। जीएमडीए अधिकारियों ने जानकारी दी कि राजीव चौक से मेदांता की ओर जाने वाली सडक़ के किनारे ड्रेन निर्माण का टेंडर अलॉट कर दिया गया है। इस पर लगभग 5.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे और लक्ष्य है कि इसे अगले मानसून से पहले पूरा कर लिया जाए।

सुभाष चौक से हीरो होंडा चौक तक निरीक्षण

सुभाष चौक से हीरो होंडा चौक तक सडक़ का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने डीपीजी कॉलेज के पास बादशाहपुर ड्रेन क्षेत्र का जायजा लिया। जीएमडीए अधिकारियों ने बताया कि एसपीआर पर ड्रेन निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके पूरा होने के बाद इस पूरे क्षेत्र में जलनिकासी व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। हीरो होंडा चौक पर अधिकारियों ने बताया कि उमंग भारद्वाज चौक तक एनएचएआई द्वारा बड़ी ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है। इस पर मंत्री ने जोर देकर कहा कि ड्रेनों की नियमित सफाई भी सुनिश्चित की जाए।

बहरामपुर और नरसिंहपुर क्षेत्र का निरीक्षण

बहरामपुर रोड पर निरीक्षण के दौरान नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यहां ड्रेन निर्माण का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। इसे भी अगले मानसून से पहले पूरा करने की योजना है। वहीं नरसिंहपुर क्षेत्र में मंत्री ने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिया कि बंद पड़ी कल्वर्ट की सफाई तुरंत कराई जाए। उद्योग मंत्री ने कहा कि सभी विभागों को तालमेल बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top