Uttrakhand

भव्य कलश यात्रा के साथ जीवनदीप आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ

गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर कलश यात्रा

हरिद्वार, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । रुड़की के जीवनदीप आश्रम में शनिवार से छह दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस दौरान महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली और भंडारे का आयोजन किया। बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुईं।

आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि छह दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रतिदिन कलश यात्रा के साथ आचार्य रमेश सेमवाल श्रीदेवी भागवत कथा सुनाएंगे तथा प्रतिदिन पितृ दोष शांति यज्ञ व साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।

इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी, बृजमोहन सैनी, प्रेम चौधरी ललित कश्यप, निकुंज सैनी ,गौरव सैनी, हकीम , सुदर्शना सैनी, शशि दुबे ,शशि सिंह, प्रवेश सैनी, रूबी सैनी एवं समस्त महिला मंडल आचार्य संतोष नौटियाल, सुनील नौटियाल , मोहित शास्त्री , प्रदीप भगत , ललित पांडे आशीष पांडे ,राजू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top