RAJASTHAN

श्री खोले के हनुमान मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव गुरुवार को

खोले के हनुमान मंदिर में 64वां लक्खी अन्नकूट महोत्सव :मंदिर परिसर के 61 देवालयों में अन्नकूट का भोग लगाया

जयपुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री खोले के हनुमान मंदिर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा।

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि गुरु पूणिर्मा महोत्सव सुबह 5 से रात्रि 12 बजे तक मनाया जाएगा। सुबह 5 बजे श्री हनुमान जी का गंगाजल से अभिषेक कर सिंदूर चौला चढ़ाया जाएगा। नवीन पोशाक धारण करवाई जाएगी। सुबह 6 बजे श्री नरवर आश्रम सेवा समिति खोले के हनुमान जी के संस्थापक ब्रह्मलीन गुरु राधेलाल जी चौबे की समाधि पर गंगाजल और पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद नौ बजे तक भक्ति संगीत का आयोजन होगा। सभी भक्तजन गुरु पूजन सुबह 6 से रात्रि 12 बजे तक कर सकेंगे। शाम 6 बजे से सामूहिक सुंदरकाण्ड किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top