Uttar Pradesh

गुरु पूर्णिमा हमारे गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन : निदेशिका

प्रधानाचार्य

–गुरू छात्रों को बाहरी व आंतरिक दुनिया में समृद्ध बनाता है : नित्यानंद सिंह–पतंजलि ऋषिकुल में श्रद्धा और समर्पण के साथ मनाया गया ‘गुरु पूर्णिमा’

प्रयागराज, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । पतंजलि ऋषिकुल विद्यालय में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम ‘गुरुओं के प्रति श्रद्धा और समर्पण का उत्सव’ के रूप में बड़े उल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय की निदेशिका रेखा बैद ने कहा कि गुरु पूर्णिमा हमारे गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है, जिन्होंने हमें अपने ज्ञान और मार्गदर्शन से एक अच्छे मानव के रूप में समाज में सकारात्मक सहयोग देने के योग्य बनाया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने गुरुओं के प्रति श्रद्धा और गुरु शिष्य के सम्बंध पर जोर दिया। कहा कि सच्चा गुरु केवल लौकिक ज्ञान नहीं बल्कि आध्यात्मिक ज्ञान भी प्रदान करता है। वह छात्रों को बाहरी और आंतरिक दोनों ही दुनिया में समृद्ध बनाता है। आज जब हम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षा को समग्र, बहुआयामी, जड़ से जुड़ी और भविष्य उन्मुख बना रहे हैं, यहाँ गुरु की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। अब शिक्षा केवल अंक प्राप्त कर नौकरी पाने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, कौशल विकास, और आत्मनिर्भरताकी ओर एक सशक्त कदम है।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छात्रों ने ‘गुरु एक आधार’ गीत के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि गुरुओं का हमारे जीवन में क्या महत्व है। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा “गुरु की महिमा“ पर आधारित नुक्कड़ नाटक, जिसमें छात्रों ने नाटकीय शैली में आधुनिक युग में गुरु की भूमिका और शिक्षा के बदलते स्वरूप को प्रभावी ढंग से दर्शाया। काव्य गोष्ठी ने सभी को सोचने पर विवश किया कि गुरु केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन को सही दिशा में ले जाने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेरणा कपूर एवं अरुण सतपथी विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और छात्र उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top