
धमतरी, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) ।ज्ञान अमृत इंग्लिश स्कूल धमतरी में गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम उत्साह से मनाया गया। इस खास अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने गुरुजनों और पालकों का चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया।
पंडित निशांत शर्मा की अगुवाई में आदि गुरु शंकराचार्य भगवान एवं महर्षि वेदव्यास की पूजा की गई। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का पैर धोकर, तिलक, चंदन लगाकर आरती की गई एवं शिक्षकों को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। सभी छात्रों ने शिक्षकों को पुष्पगुच्छ और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य विनोद कुमार पांडेय ने छात्र छात्राओं को गुरुपूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा गुरु और शिष्य के पवित्र संबंध का प्रतीक है। यह दिन शिष्य को अपने गुरु के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए है। हिंदू धर्म में आषाढ़ मास के शुक्ला पक्ष की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है। गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं का आदर सम्मान करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं।गुरु की कृपा से ही शिष्य अज्ञान से आत्मबोध, अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होता है।शिष्य के व्यक्तित्व को संस्कार, सेवा और सत्य की भावना से गढ़ते हुए उसे जीवन के उच्चतम आदर्शों से जोड़ने वाले महान गुरु ही होते है। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के अलावा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
डाही में मना गुरु पूजा पर्व:
श्री आशुतोष महाराज सत्संग भवन डाही में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। मुख्य वक्ता रेवाराम ध्रुव ने अनेक उदाहरण के साथ गुरु भक्ति और गुरु की महिमा पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया। पुरानिक राम साहू ने आशुतोष महाराज के भजनों का सस्वर गायन किया। अंत में गुरु की महिमा और महत्ता पर प्रकाश डाला। इस समारोह में डाही, हंकारा, अंगारा, कसही, बगदेही, एवं आसपास के गांवों से आए सैकड़ों भक्तों, संतों अनुयाइयों ने भाग लिया। गुरु पूजन पश्चात श्रध्दालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
