Uttar Pradesh

विश्वकर्मा दिवस पर टूलकिट एवं ऋण का चेक प्राप्त कर लाभार्थियों के खिले चेहरे: गुरु प्रसाद मौर्य

विश्वकर्मा दिवस को टूलकिट वितरण कार्यक्रम का छाया चित्र
विश्वकर्मा दिवस को टूलकिट वितरण कार्यक्रम का छाया चित्र
विश्वकर्मा दिवस को टूलकिट वितरण कार्यक्रम का छाया चित्र

प्रयागराज,17 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रारम्भ की गई रोजगारपरक योजनाओं से परिवार के सभी सदस्य लाभान्वित हो रहे हैं और लाभ प्राप्त कर सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। यह बात विश्वकर्मा दिवस के मौके पर बुधवार को संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने कहा।

उन्होंने बताया कि केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार रोजगार परक योजनाएं शुरू कर करके आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को तेजी से आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहें है। सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को कार्य शुरू करने के लिए टूलकिट भी उपलब्ध करा रही है। ताकि युवा अपना रोजगार स्वयं शुरू कर सके।

जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रयागराज द्वारा विश्वकर्मा दिवस बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित संगम सभागार में टूलकिट का वितरण किया गया। इस मौके पर सहायक आयुक्त उद्योग उमेश चन्द्र वर्मा ने संगम सभागार में फाफामऊ विधायक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित विश्वकर्मा दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। सजीव प्रसारण के बाद सहायक आयुक्त उद्योग उमेश चन्द्र वर्मा ने सम्मानित अतिथियों एवं आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नजूल का स्वागत सारिका सिंह सहायक आयुक्त उद्योग ने किया। सहायक आयुक्त उद्योग पंकज मौर्या ने विश्वकर्मा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उसकी परम्परा तथा वर्तमान समय में विश्वकर्मा दिवस की प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किया गया। सहायक प्रबंधक द्वारा उद्योग विभाग विकास पाण्डेय ने उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य अतिथि फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद विभाग की विभिन्न रोजगार परक योजनाओं यथा एम.वाई.एस वाई., सी.एम. युवा तथा ओ.डी.ओ.पी. के अंतर्गत ऋण प्राप्त लाभार्थियों को चेक वितरण तथा प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को टूलकिट वितरण किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top