
रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु नानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रांची में गुरू नानक विद्यालय परिवार के प्रबंधन समिति की ओर से आगामी 15 अगस्त से 17 अगस्त तक तीन दिवसीय कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी समिति ने बुधवार को स्कूल परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।
समिति के अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह ने बताया कि कीर्तन दरबार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे और इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस अवसर पर सबों ने कीर्तन समागम का एक पोस्टर भी जारी किया।
प्रेस वार्ता से पूर्व समिति के सदस्यों ने दिवंगत गुरूजी शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कड़ा प्रसाद भी दिवंगत आत्मा के लिए चढ़ाया गया। सभी उपस्थित लोगों ने ईश्वर से दिवंगत गुरूजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अध्यक्ष कुलतार सिंह ने कहा कि गुरूजी के त्याग और समर्पण भाव को झारखंडवासी हमेशा याद रखेंगे और दुख की इस घड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार को भी हिम्मत मिले।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह, उपाध्यक्ष सरदार करनल विजय सिंह, सचिव सरदार परमजीत सिंह टिंकू, सहसचिव सरदार हरमीत सिंह टिंकू, सहसचिव सरदार रंजीत सिंह डोड और कार्यकारी सदस्य सरदार भूपेंद्र सिंह शैली सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
