
विश्वव्यापी प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में मिली रैंकटाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में मिला देश में 73वां स्थानहिसार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विश्वव्यापी प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में देश में 73वां स्थान और विश्व में 1201-1500वां स्थान पाकर हिसार के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय गौरव और रैंकिंग व मान्यता की सफलता की एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार काे बताया कि टाइम्स ने प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में दुनिया भर के 115 देशों और क्षेत्रों के 2000 से अधिक संस्थानों की रैंकिंग की है। टाइम्स ने भारत के 163 उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग की है और गुजविप्रौवि इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में अपनी उपस्थित दर्ज कराने वाला हरियाणा का एकमात्र राज्य सरकारी विश्वविद्यालय बना है। प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि भारत के विश्वविद्यालय अब पहली बार अमेरिका के बाद दूसरे सबसे अधिक रैंकिंग वाले विश्वविद्यालय बने हैं। प्रो. बिश्नोई ने बताया कि यह रैंकिंग पांच प्रमुख संकेतकों पर आधारित रही, जिन्हें पांच क्षेत्रों शिक्षण, शोध वातावरण, शोध गुणवत्ता, उद्योग और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण में बांटा गया। गुजविप्रौवि का विश्वविद्यालय कुल स्कोर 2025 में 25.2-30.6 से बढ़कर 2026 में 27.3-32.6 हो गया है। विश्वविद्यालय ने शिक्षण में 31.5, शोध वातावरण में 11.4, शोध गुणवत्ता में 49.9, उद्योग में 32.3 और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण में 18.3 अंक हासिल किए हैं।प्रो. बिश्नोई ने यह भी बताया कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय में हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। हम विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त संस्थान बनने के विजन से प्रेरित हैं और द टाइम्स द्वारा यह मान्यता हमें उस लक्ष्य के एक कदम और करीब ले आई है। कुलपति ने कहा कि गुजविप्रौवि को हाल ही में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित एनआईआरएफ-इंडिया रैंकिंग 2025 के 10वें संस्करण में ‘राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय’ श्रेणी में 32वां स्थान, फार्मेसी श्रेणी में 49वां स्थान, प्रबंधन श्रेणी में 101-125वां स्थान और विश्वविद्यालय श्रेणी में 101-150वां स्थान, एसडीजी श्रेणी में 11-50वां स्थान, इंजीनियरिंग में 201-300वां स्थान और देश में समग्र श्रेणी में 151-200वां स्थान मिला है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
