Uttar Pradesh

पीएम मोदी के जन्मदिन पर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय ने 75 टीबी रोगियों को लिया गोद

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में 75 टीबी रोगियों को गोद लेने के बाद स्वागत करते गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति व अन्य फैकल्टी।

मुरादाबाद, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में 75 टीबी रोगियों को गोद लिया गया।

इस अवसर पर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी ने कहा कि टीबी रोगियों के स्वस्थ होने की मंगल कामना के साथ गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय उनके पौष्टिक आहार हेतु 75 टीबी रोगियों को गोद ले रहा है। विश्वविद्यालय इन रोगियों के प्रति संवेदनशीलता उनके साथ भावनात्मक रूप से साथ खड़ा है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव गिरीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इसलिए पोलियो की भांति समाज से टीबी का समूह नाश अति आवश्यक है। डिप्टी सीएमओ डॉ संजीव कुमार बेलवाल, डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, डॉ आरके शर्मा, डॉ विकास कुमार डॉ राजेश कुमार उपाध्याय, मनोज कुमार, निखिल सिंघल, मनीष कुमार, अमित गुप्ता, अमित भटनागर, शांतनु पांडे, अनुराग चौहान, कुलवंत सिंह ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डीसी मोहम्मद जावेद ने किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top