
भोपाल, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गुरु हमें अज्ञानता के अधंकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं। भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर के समान माना गया है। गुरु का शिक्षा का प्रकाश ही जीवन को सही दिशा दिखाते हैं। इस दिन शिष्य अपने गुरूओं का पूजन करते हैं, उनके चरण वंदन कर आशीर्वाद लेते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को एक बयान में कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में गुरुवार, 10 जुलाई से दो दिवसीय गुरू पूर्णिमा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम में जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिकों, गुरुजनों एवं साधु-संतों की भागीदारी रहेगी। गुरु पूर्णिमा का दिन गुरु-शिष्य परंपरा की समृद्ध विरासत के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने दिन का है। प्रदेश में अनेक शिक्षक हैं जिन्होंने अपने उल्लेखनीय कार्य से विद्यार्थियों के साथ समाज में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
(Udaipur Kiran) तोमर
