
नई दिल्ली, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । काहिरा स्थित ओलंपिक शूटिंग रेंज में जारी निशानेबाजी विश्व कप के 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में भारत पदक हासिल करने में नाकाम रहा। ओलिंपियन गुरप्रीत सिंह ने 571-14X के स्कोर के साथ नौवाँ स्थान पाकर भारतीय दल की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
चीन की याओ कियानशुन ने इस इवेंट में भी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अपना तीसरा व्यक्तिगत स्वर्ण जीता। इससे पहले वे 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में स्वर्ण और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में रजत हासिल कर चुकी हैं। पुरुष वर्ग में स्विट्ज़रलैंड के एड्रियन शौब विश्व चैंपियन बने।
भारत समग्र पदक तालिका में तीन स्वर्ण, पाँच रजत और चार कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर कायम है। चीन 12 स्वर्ण, सात रजत और दो कांस्य के साथ शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि दक्षिण कोरिया सात स्वर्ण और तीन–तीन रजत व कांस्य जीतकर दूसरे स्थान पर है।
भारतीय निशानेबाज़ों में उदयवीर सिद्धू ने 561-9X के साथ 23वाँ स्थान और राजकंवर सिंह संधू ने 559-6X स्कोर के साथ 24वाँ स्थान प्राप्त किया। भारतीय दल अब आगामी स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन से पदक संख्या बढ़ाने की उम्मीद कर रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय