Jharkhand

गुरुद्वारा साहिब में गुरमत कैंप का आयोजन, सजा विशेष दिवान

कार्यक्रम में शामिल लोग
सजा दीवान

रामगढ़, 17 जून (Udaipur Kiran) । शहर के मेन रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में गुरमत कैंप का आयोजन किया गया।

बड़ू साहब हिमाचल प्रदेश से आए धर्म प्रचारक की ओर से रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में बच्चों के बीच में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयो‍जित की गई।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्र‍तियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई और रात में विशेष दिवान सजाया गया। इसमें बाड़ू साहब के बच्चों की ओर से कीर्तन किया गया एवं प्रतियोगिता में भाग लिए गए बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बाड़ू साहिब के सदस्यों को सरोपा देकर सम्मानित किया गया। बाड़ू साहिब के सदस्यों ने भी रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, हैप्पी छाबड़ा, महासचिव हरदीप सिंह होरा, जगजीत सिंह सोनी, सह सचिव कुलवंत सिंह मारवाह, रघुबीर सिंह छाबड़ा को सरोपा और उपहार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मनपाल सिंह, प्रीतम सिंह, नरेंद्र होरा, राजू होरा, दविंदर सिंह होरा, प्रीतपाल सिंह, पप्पू जस्सल, राजू जस्सल, पिंटू छाबड़ा, सुरजीत सिंह छाबड़ा, तेजिंदर सिंह सहित अन्‍य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top