Jammu & Kashmir

गुर्जर देश चैरिटेबल ट्रस्ट ने मदर-ए-मेहरबान बेगम अकबर जहां साहिबा को 25वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

गुर्जर देश चैरिटेबल ट्रस्ट ने मदर-ए-मेहरबान बेगम अकबर जहां साहिबा को 25वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

जम्मू, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुर्जर देश चैरिटेबल ट्रस्ट, जम्मू द्वारा मदर-ए-मेहरबान बेगम अकबर जहां साहिबा की 25वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बेगम अकबर जहां जम्मू-कश्मीर की एक प्रतिष्ठित, समर्पित और संघर्षशील महिला नेता थीं, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन जनसेवा, विशेषकर गुर्जर-बकरवाल समुदाय के कल्याण हेतु समर्पित किया। ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वक्ताओं ने बेगम अकबर जहां की निस्वार्थ सेवा भावना, करुणा और दृढ़ संकल्प को याद किया। उन्होंने कहा कि मदर-ए-मेहरबान ने विपरीत परिस्थितियों में भी समाज के लिए अपनी प्रतिबद्धता नहीं छोड़ी। उनकी नेतृत्वशैली सहानुभूति और संघर्ष से परिपूर्ण थी, जो आज भी लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

कार्यक्रम में यह भी दोहराया गया कि उन्होंने न केवल एक राजनीतिक नेता बल्कि एक समाजसेविका के रूप में भी काम किया, जिनके प्रयासों से गुर्जर-बकरवाल समाज को पहचान और अधिकार मिले। गुर्जर देश चैरिटेबल ट्रस्ट ने उनकी स्मृति में संकल्प लिया कि वे उनके आदर्शों और दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक न्याय, एकता और सेवा की भावना को जीवित रखेंगे। कार्यक्रम का समापन उनके जीवन को समर्पित मौन श्रद्धांजलि के साथ किया गया। उपस्थित जनसमूह ने उनके सपनों को साकार करने के लिए समर्पण और प्रतिबद्धता से कार्य करते रहने का संकल्प लिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top