जम्मू, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता और नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवार शमीम बेगम ने रविवार को नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के भलवाल ब्लॉक के बरन में कार्यकर्ताओं की एक श्रृंखला को संबोधित किया।
विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए गुप्ता ने राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर सवाल उठाए और परिणामों की प्रामाणिकता पर संदेह जताया। गुप्ता ने पूछा भाजपा के पास केवल 28 विधायक थे – 32 वोट कहाँ से आए, भाजपा को इस पर सफाई देनी चाहिए। बेईमानी से सीट हासिल करने वाली पार्टी लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर (यानी राज्यसभा) में जम्मू के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का दावा कैसे कर सकती है
भाजपा पर निशाना साधते हुए गुप्ता ने कहा कि पार्टी का विकास और प्रगति का नारा खोखला साबित हुआ है क्योंकि पिछले एक दशक में जम्मू के लोगों को कुछ भी ठोस नहीं मिला। उन्होंने कहा भाजपा के एक दशक के कुशासन ने लाखों युवाओं को बेरोज़गार कर दिया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क या सड़क संपर्क के क्षेत्र में कोई नई प्रगति नहीं हुई है। जम्मू में जो प्रतिष्ठित संस्थान बने हैं उनकी शुरुआत नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने पिछले कार्यकाल में की थी और इन परियोजनाओं का अधिकांश आधारभूत कार्य हमारी सरकार के कार्यकाल में पूरा हुआ।
मुबारक मंडी परिसर और नए विधानसभा भवन में चल रहे कार्यों का ज़िक्र करते हुए गुप्ता ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित ये परियोजनाएँ अब नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा रखी गई नींव के कारण प्रगति देख रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि यह उमर अब्दुल्ला की सरकार ही थी जिसने दरबार मूव को बहाल किया, जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में भाईचारा बढ़ाना और जम्मू में व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देना था।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता