Madhya Pradesh

गुनाः कलेक्ट्रेट में दिव्यांगोंं के लिए बनेगा रैंप

कलेक्ट्रेट में

गुना, 16 जून (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैंप बनाया जाएगा। इसको लेकर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने सोमवार को संभावित स्थलों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कहा रैंप बनने से दिव्यांगजन बिना किसी कठिनाई के प्रथम तल तक पहुंच सकेंगे। इस दौरान कलेक्टर ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने कलेक्टर परिसर और उसके आसपास की साफ-सफाई का विशेष रूप से निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ परिसर न केवल एक सकारात्मक कार्य संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि यह नागरिकों के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता को भी दर्शाता है। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में फायर सेफ्टी सिस्टम की स्थिति की भी समीक्षा की और आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा मानकों के पूर्ण अनुपालन पर बल देते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

हरियाली को बढ़ावा

कलेक्टर ने पंचायत विभाग को कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण कराने के निर्देश भी दिए। उनका कहा हरा-भरा परिसर कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आजीविका मिशन के तहत संचालित दीदी कैफे का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होने वहां कार्यरत दीदी गंगा अहिरवार से संवाद किया। उन्होंने रसोई क्षेत्र को ें बंद रखने और स्वच्छता मानकों का पालन करने के निर्देश दिए ।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा

Most Popular

To Top