Madhya Pradesh

गुनाः मंत्री तोमर ने गुना में मृतक के परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना

गुनाः मंत्री तोमर ने गुना में मृतक के परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना

– निष्पक्ष जांच और सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

भोपाल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के गुना जिला के थाना फतेहगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गणेशपुरा में दो पक्षों में जमीनी विवाद के दौरान हुई एक व्यक्ति की मृत्यु की घटना को लेकर मंगलवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कमिश्नर मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, कलेक्टर किशोर कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी सहित संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

मंत्री तोमर ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई का आश्वासन दिया। मंत्री तोमर ने मृतक के परिवार को संबल योजना के अंतर्गत चार लाख की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा मृतक की दोनों बच्चियों की शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिये उन्हें स्पॉन्सरशिप योजना में शामिल करने के भी निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top