
गुना, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के गुना जिले में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा प्रारंभ किए गए मोबाइल कोर्ट नवाचार के माध्यम से राजस्व संबंधी प्रकरणों का त्वरित एवं आपसी समन्वय से निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को तहसील राघौगढ़ में एक महत्वपूर्ण भूमि विवाद का समाधान किया गया। भू–राजस्व संहिता 1959 की धारा 250 के अंतर्गत प्रकरण क्रमांक 0006/अ-70/2025-26 में न्यायालय तहसीलदार राघोगढ़ द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में मोबाइल कोर्ट की कार्यवाही आयोजित की गई।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार अमित सोनी ने बताया कि ग्राम बहादुरगढ़ निवासी आवेदक इमरतलाल पुत्र कालूराम को उसकी कृषि भूमि खसरा नं. 39/1/1/1 और 39/1/3/1 के कुल कब्जा रखवा 0.199 हेक्टेयर भूमि पर विधिवत कब्जा दिलाया गया। पूर्व में राजस्व विभाग की सीमांकन एवं जांच रिपोर्ट में यह पाया गया था कि उक्त भूमि पर अनावेदक भारतसिंह पुत्र कालूराम द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। न्यायालयीन आदेश के परिपालन में आज मोबाइल कोर्ट की कार्यवाही के दौरान अवैध कब्जा हटवाकर भूमि का वास्तविक कब्जा आवेदक को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर पटवारी यशवर्धन सिंह, लक्ष्मण भील एवं सतीश बुनकर द्वारा मौके पर कार्यवाही संपादित की गई।
(Udaipur Kiran) तोमर
