
गुना, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के व्यस्ततम क्षेत्र ेहनुमान चौराहे पर दिनदहाड़े एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना सामने आई है। हालांकि पुलिस ने सक्रियता दिखात हुए वारदात के महज चार घंटे बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश आगरा के निवासी है। जिनसे लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार तलैया मोहल्ला निवासी राजेश पुत्र नारायण प्रसाद राय शुक्रवार सुबह जयस्तंभ चौराहा से हनुमान चौराहा तरफ जा रहे थे। इसी दौरानपटेरिया भोजनालय के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हे रोक लिया। बदमाश उनकी ऊंगली में पहनी हुई सोने की अंगूठी एवंजेब में रखे 5 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना की शिकायत उन्होने शहर कोतवाली में की। जिस पर अपराध क्र. 411/25 धारा 309(4) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।
सीसीटीवी से पकड़ाए आरोपी
दिनदहाड़े सरेराह लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीव्ही सहित कन्ट्रोल रूम के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए। जिनमें दो बाइक पर चार बदमाशों कैद दिखाई दिए। पुलिस को बदमाशों के गादेर तरफ जाने का पता चला। जिनका पीछा कर उन्हे गादेर के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मनोज कुमार जोगी पुत्र बच्चन लाल जोगी, रोहित गोस्वामी पुत्र राजेश गोस्वामी, दीपक गोस्वामी पुत्र गंगाराम गोस्वामी एवं राजेश जोगी पुत्र राधेश्याम जोगी निवासीगण शाहगंज आगरा उत्तर प्रदेश के होना बताए। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई अंगूठी एवं 4 हजार रुपए बरामद कर लिए है। उनके द्वारा एक हजार रूपये खाने में खर्च कर देना बताया ।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा
