
गुना, 16 जून (Udaipur Kiran) । शहर में इन दिनों बिजली के हाल बेहाल है। लगातार हो रही बिजली कटौती ने लोगों को त्रस्त कर दिया है। स्थिति इस हद तक खराब है कि कई क्षेत्रों में 8 से 10 घंटे तक बिजली गुल रखी जा रही है तो बार-बार ट्रिप मारने का सिलसिला भी जारी है। जिससे लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे है। लगातार शिकायतों के बावजूद बिजली कटौती की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। इसके मद्देनजर अब लोगों ने गांधीगिरी का रास्ता अख्तियार कर लिया है। इसी तारतम्य में सोमवार को जागरूक ग्रुप के तत्वावधान में लोग बिजली कंपनी पहुँचे और अधिकारियों को फूल भेंट किए। इस दौरान अधिकारियों को बिजली कटौती से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया।
घंटों तक गुल रखी जा रही है बिजली
उल्लेखनीय है कि बिजली संसाधनों के रखरखाव के नाम पर पूरे साल लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। लगभग रोज ही शहर के किसी न किसी हिस्से में बिजली गुल रखी जाती है। इसके बाद भी इन दिनों हालात यह है कि बिजली कटौती लगातार हो रही है। जरा सी हवा चलने और बारिश केे बाद जो बिजली गुल होती है तो 8 से 10 घंटे तक उसका पता नहीं रहता है। यह स्थिति किसी एक क्षेत्र में नहीं, बल्कि पूरे शहर में देखने को मिल रही है।
गर्मी और मच्छरों ने बढ़ाई परेशानी
प्री मानसून की बारिश के बीच इन दिनों भीषण गर्मी के साथ उमस से लोग परेशान है। ऐसे में बिजली की समस्या कोढ़ में खाज का काम कर रही है। गर्मी के साथ ही मच्छर भी लोगों को परेशान कर रहे है। दिन के साथ ही रात में गुल हो रही बिजली से लोगों की नींद पूरी नहीं हो रही है। जिससे वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का शिकार बन रहे है तो कटौती का असर काम धंधे पर भी पड़ रहा है।
अधिकारियों से कहा उपभोक्ता की तकलीफ समझो
लोगों की इसी परेशानी को लेकर जागरुक ग्रुप के सदस्य सोमवार को बिजली कंपनी पहुंचे। इस दौरान बिजली कंपनी के अधिकारियों को फूल भेंट करते हुए कहा कि उन्हे उपभोक्ताओं की परेशानी को समझना चाहिए। इस मौके पर आनंद शर्मा, सचिन शर्मा, अमित तिवारी, मयंक शर्मा देवेंद्र किरार, विवेक धाकड़ आदि सदस्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा
