
गुना, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के गुना जिले में गुनिया नदी को उसके प्राकृतिक स्वरूप में लाने के लिए जिला प्रशासन ने गुनिया नदी रिकवरी अभियान की शुरुआत की। शनिवार को प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने नदी किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अभियान के पहले चरण में गैर-रिहायशी एवं नदी किनारे बनाए गए अवैध निर्माणों को चिन्हित कर हटाया गया। कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और फायर वाहन के साथ राजस्व विभाग एवं नगर पालिका की टीमें मौजूद रहीं।
मौके पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्र. सीएमओ मंजुषा खत्री तहसीलदार जी.एस. बैरवा, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, नगर पालिका के सभी उपयंत्री, अतिक्रमण दस्ता और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। अभियान चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ेगा। नागरिकों से अनुरोध किया गया है, वे नदी किनारे किसी भी प्रकार का नया निर्माण न करें और अभियान में प्रशासन का सहयोग दें।
(Udaipur Kiran) तोमर