

गुना, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । आषाढ़ के बाद अब सावन में भी झमाझम बारिश का दौर जारी बना हुआ है। इसी तारतम्य में गुरुवार रात से जो बारिश का दौर शुरु हुआ तो वह शुक्रवार शाम तक जारी रहा। इस दौरान रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम तरीके से बादल बरसते रहे। इसके कारण निचली बस्तियो जलमग्न हो गईं। कई स्थानों पर लगातार बारिश के कारण स्थिति बिगड़ी देखने को मिली। एक बार फिर शहर के नजदीक स्थित गोपीकृष्ण सागर बांध के चार गेट खोलने पड़ गए तो शहर के बीचों-बीच बहने वाली गुनिया नदी भी उफान पर रही। गोपीकृष्ण सागर बांध पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुँचे। हालांकि यहां के जर्जर पहुंच मार्ग के कारण उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मार्ग की पिछले लंबे समय से हालत खराब बनी हुई है। बात आंकड़ों की करें तो पिछले 24 घंटे में लगभग इंच से ज्यादा पानी बरसा है। आगामी 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने फिर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके चलते फिर जोरदार बारिश के संकेत दिए जा रहे हैं।
कभी तेज तो कभी रिमझिम अंदाज में बरसे बादल
बीती रात से शुक्रवार रात तक लगातार बारिश होती रही। इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम तरीके से बादल बरसते रहे। इसके कारण बांसखेड़ीस कालापाठा, जाट मोहल्ला, ढोंगापुरा, भगत सिंह कॉलोनी, न्यू गुप्ता कॉलानी गोविंद गार्डन में जल भराव देखने को मिला। हमेशा की तरह गोविंद गार्डन में सबसे ज्यादा परेशानी आई। यहां लोगों के घरों के आगे कई फिट तक पानी जमा रहा। साथ ही मुख्य मार्ग पर भी पानी भरा रहा। शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर पुरापोसर के पुल के ऊपर से भी पानी बहता रहा। इस पुल को लोग जान जोखिम में डालकर पार करते हुए देखने को मिले।
भौंरा नदी उफान पर, फतेहगढ़ का गुना से संपर्क कटा
शहर के साथ ही अंचल में भी जोरदार बारिश हुई। अंचल में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। जिले की बमौरी क्षेत्र करी भौंरा नदी का जलस्तर बढऩे से गुना – फतेहगढ़ मार्ग पर आवागमन रोक दिया गया है, वहीं कई कॉलोनियों और स्कूल परिसरों में भी पानी भर गया है। म्याना क्षेत्र में कॉलोनियों और स्कूल परिसर में दो फीट तक पानी भर गया। खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलों को नुकसान आशंका बढ़ गई है। प्रशासन ने जलभराव वाले इलाकों में कर्मचारियों को तैनात किया है ताकि लोगों को परेशानी न हो।
गुना बारिश में अव्वल
जिले के पांचों विकासखंड में जिला अभी भी बारिश में अव्वल बना हुआ है। भू अखिलेख से मिली जानकारी के अनुसार गुना में 870 मीमी पानी बरस चुका है। शुक्रवार सुबह 8.30 तक गुना में 74 मिमी पानी बरसा था। इसके बाद दिन भर में 33 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इस तरह 24 घंटे में गुना में 107 मिमी पानी बरसा है, वहीं बमौरी में 747.0, आरोन में 500.0, राघौगढ़ में 464.0, चांचौड़ा में 393.0, कुम्भराज में 457.0 तथा वर्षा मापी केन्द्र मधुसूदनगढ में 443.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले की कुल औसत बारिश की बात करें तो अब तक 600 मीमी के करीब बारिश दर्ज हो चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा
