Uttrakhand

बहादराबाद क्षेत्र में खेत मे मिला गुलदार का शव

गुलदार का शव

हरिद्वार, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार के बहादराबाद अहमदपुर ग्रन्ट रोहालकी किशनपुर के बीच स्थित खेतों में गुलदार का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। खेतों की ओर गए किसानों ने जब मृत गुलदार को देखा तो तत्काल इसकी सूचना ग्राम वासियों ने वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया।

फिलहाल गुलदार की मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी पहले से ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी, ऐसे में उसकी मौत की खबर से तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है।

वन विभाग के अधिकारियों कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि गुलदार की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या किसी अन्य वजह से। घटना से क्षेत्र में दहशत है और वन्य जीव सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top