Uttar Pradesh

बिजनौर में दहशत का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में हुआ कैद

पिंजरे में कैद गुलदार

बिजनौर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में थाना अफजलगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आतंक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार के पिंजरे में फंसने की जानकारी पर वन विभाग के साथ ग्रामीणों ने रात के सांस ली है।

अफजलगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली वाला के जंगलों में बीते काफी दिनों से खूंखार गुलदार देखा जा रहा था। गुलदार की चहलकदमी से दहशतजदा ग्रामीण खेतों में काम करने से डर रहे थे। वहीं लोगों को जान का भय सता रहा था। मामले में ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरा लगाया था। जिसमें बीती रात रविवार को गुलदार कैद हो गया। सोमवार सवेरे किसान रवीन्द्र सिंह समेत ग्रामीणों ने पिंजरे में गुलदार को देखकर वन विभाग और डायल 112 नंबर पर पीआरवी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पीआरवी पर तैनात मोहित तेवतिया, विकास कुमार व कांस्टेबल संदीप तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को देखकर भड़क रहे गुलदार की हरकत भांप कर ग्रामीणों को व्यवस्थित किया।

नगीना रेंज के वन दरोगा सुनील कुमार राजौरा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने पिंजरे समेत गुलदार को अपने कब्जे में लिया और रेंज कार्यालय पर लेकर चले गए। वन दरोगा ने बताया कि पकड़े गए गुलदार की रेंज कार्यालय में पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, इसके बाद उसे वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।

उल्लेखनीय बिजनौर जनपद में बीते डेढ़ साल में वन क्षेत्र से आबादी इलाकों में आने की घटनाएं बढ़ी हैं। इस दौरान गुलदार के हमले में 35 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं। जनपद में गुलदार का आतंक ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर फैला हुआ है। वन विभाग पिंजरे लगाकर 2 साल में लगभग 48 गुलदार पकड़े जा चुके हैं।————–

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top