Uttrakhand

गुलदार ने 4 साल की मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

पौड़ी गढ़वाल, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । पहाड़ी इलाकों में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुलदार ने रात्रि को पोखड़ा ब्लाक के श्रीकोट गांव में 4 साल की मासूम रिया को अपना निवाला बना दिया। वहीं, घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द ही गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।

वन विभाग के थलीसैंण रेंज की एसडीओ लक्की शाह ने बताया कि शुक्रवार की रात को गुलदार ने श्रीकोट गांव में 4 साल की रिया पुत्री जितेंद्र सिंह रावत को निवाला बना दिया था। बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर टीम भेजकर गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश सचिव कविंद्र इष्टवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र सिंह रावत आदि ने बताया कि यहां पिछले लंबे समय से गुलदार की दहशत बनी हुई थी। कई बार वन विभाग को शिकायत करने के बाद भी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने जल्द ही गुलदार के आतंक से निजात दिलाने व गुलदार को मारने की मांग उठाई है। कहा कि जल्द ही गुलदार के आतंक से निजात नहीं मिलने पर ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top