Uttrakhand

दरवाजा तोड़कर सो रही महिला पर झपटा मारकर गुलदार ने किया घायल

रुद्रप्रयाग, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । अगस्त्यमुनि ब्लाॅक के धान्यूं गांव में घर के अंदर सो रही महिला को गुलदार ने झपटा मारकर घायल कर दिया। महिला का पति कुल्हाड़ी लेकर गुलदार के पीछे भागा, तब तक वह छलांग लगाकर भाग गया। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है, जहां उपचार के बाद हालत में सुधार है।

एक सप्ताह में गुलदार के हमले की यह दूसरी घटना है। बीते छह माह में जनपद के अलग-अलग गांवों में गुलदार तीन महिलाओं को मार चुका है।सोमवार देर रात्रि करीब 3.30 बजे धान्यूं गांव निवासी नत्था सिंह और उनकी 37 वर्षीय पत्नी कुशला देवी अपने घर के अंदर कमरे में सो रहे थे। इस दौरान गुलदार ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा और महिला पर झपटा मार दिया।

महिला का सिर दरवाजे की तरफ होने से गुलदार ने पंजे से हमला कर महिला को बालों के सहारे चौक तक खींच लिया था। इसी दौरान महिला के पति नत्था लाल समीप रखी कुल्हाड़ी लेकर गुलदार के पीछे भागा तो, गुलदार छलांग लगाकर भाग गया। शोर-शराब सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे बच्चे भी उठ गये। वहीं, अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।

महिला के चेहरे व माथे पर चोट लगी है। डा. शिवांश रावत ने बताया कि महिला के सिर और कानों के पीछे वाले हिस्से पर सात टांके लगे हैं। घायल की हालत खतरे से बाहर है। नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज राणा, सभासद उमा कैंतुरा ने अस्पताल पहुंचकर महिला के कुशलक्षेम पूछी। इधर, अखिल भारतीय कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह रावत ने अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा से भेंट कर घायल महिला के इलाज के लिए मुआवजा देने, पीडि़त परिवार को विद्युत संयोजन की सुविधा दिलाने की मांग की है। दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के अगस्त्यमुनि रेंज के रेंजर हरिशंकर सिंह रावत ने अस्पताल पहुंचकर घायल का हालचाल पूछते हुए घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने घटनास्थल का भी स्थलीय निरीक्षण किया। क्षेत्र में रात्रि प्रकाश की उचित व्यवस्था के साथ ही गश्त की जाएगी। साथ ही जगह-जगह पर ट्रैप कैमरा लगाये जा रहे हैं। बता दें बीते सप्ताह गंगतल में गुलदार ने गौशाला में एक महिला पर हमला कर दिया था। वहीं अगले दिन फलाटी गांव में घायल हालत में एक गुलदार मिला था, जिसे वन विभाग की टीम रेस्क्यू किया था। फलई, झटगढ़, सौंडी, गिंवाला सहित अन्य गांवों में शाम ढलते ही गुलदार सक्रिय हो रखा है। ग्रामीणों के अनुसार गुलदार कई मवेशियों को मार चुका है।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top