Uttrakhand

पोखड़ा के हलूणी में गुलदार ने युवती को हमला कर किया घायल

पौड़ी गढ़वाल, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मंडल मुख्यालय के विभिन्न गांवों में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन अलग-अलग गांवों में गुलदार के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार को भी पोखड़ा ब्लाक के हलूणी गांव में खेतों में घास लेने गई एक युवती पर गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया।

घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। युवती का नौगांवखाल अस्पताल में उपचार चल रहा है। पोखड़ा ब्लाक के ब्लाक प्रमुख मुकेश पांथरी ने बताया कि रविवार को हलूणी गांव निवासी प्रियंका नेगी करीब सुबह 9 बजे अपने घर के पास ही खेतों में घास लेने गई थी। बताया कि घास काटते समय प्रियंका ने झाडियों में छिपे गुलदार को देख लिया। प्रियंका घबराकर भागने लगी और हड़बड़ी में गिर गई। तभी गुलदार ने प्रियंका पर पीछे से हमला कर उसे घायल कर दिया।

प्रियंका के चिल्लाने पर उसकी मां व अन्य ग्रामीणों ने हो हल्ला किया। जिसके बाद गुलदार भागा। बताया कि दिनदहाड़े गुलदार के हमले की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने व गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। इधर, गढ़वाल वन प्रभाग की एसडीओ आयशा बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में पिंजरे लगाने के साथ ही गश्त बढ़ाई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top