
हमीरपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गुलाब सिंह ठाकुर ने बुधवार को प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रो. प्रेम कुमार धूमल के साथ उनके समीरपुर स्थित निवास स्थान पर सौहार्दपूर्ण और अनौपचारिक मुलाकात की। हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक क्षेत्र के दो सबसे अनुभवी नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात में पार्टी के अब तक के सफर और हिमाचल के राजनीतिक परिदृश्य पर पुरानी यादें ताजा करने वाली चर्चाएँ हुईं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
