
सेंट लुइस (मिसौरी), 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय ग्रैंडमास्टर के डी. गुकेश ग्रैंड चेस टूर के रैपिड सेक्शन में तीन राउंड के बाद चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
पहले राउंड में जीएम लेवोन अरोनियन से हार के बाद गुकेश ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे राउंड में क्रमशः जीएम ग्रिगोरी ओपारिन और जीएम लीएम ले को मात दी। अंकतालिका में अरोनियन छह अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि जीएम फेबियानो कारुआना पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। चौथे राउंड में गुकेश का मुकाबला जीएम सैम शैंकलैंड से होगा।
फॉर्मेट:
10 खिलाड़ियों वाला यह टूर्नामेंट रैपिड सेक्शन में सिंगल राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जा रहा है, जिसमें जीत पर दो अंक और ड्रॉ पर एक अंक मिलते हैं। नौ राउंड पूरे होने के बाद ब्लिट्ज सेक्शन होगा। इसमें डबल राउंड रॉबिन प्रारूप रहेगा, जहां जीत पर एक अंक और ड्रॉ पर 0.5 अंक दिए जाएंगे। दोनों सेक्शनों के कुल अंकों के आधार पर विजेता तय होगा।
सेंट लुइस रैपिड एंड ब्लिट्ज, 2025 ग्रैंड चेस टूर का चौथा चरण है और इस सीजन का अंतिम रैपिड-एंड-ब्लिट्ज इवेंट है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
