CRIME

बुजुर्गों के गले से आभूषण और बैग से रूपये चुराने वाली गुजराती गैंग को पकड़ा

jodhpur

दो महिलाएं और दो पुरूष हिरासत में, तीन महिनों में शहर में आधा दर्जन घटनाएं की

जोधपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर के महामंदिर चौराहा- भदवासिया रोड पर सोमवार को एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन पार हो गई। इस घटना से पहले भी पिछले तीन महिनों में शहर में इस तरह की आधा दर्जन वारदातें हो रखी थी। बार- बार हो रही घटनाओं को कमिश्‍नरेट पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन करते हुए गुजरात की एक गैंग का खुलासा किया है। इसमें दो महिलाएं एवं दो पुरूष शामिल है। महिलाएं अपने साथ नवजात शिशु को भी साथ रखती है ताकि सवारी बैठने पर वे परिवार के लगे। इस गैंग से अब तक की जांच में गत दिनों हुई लगभग सभी वारदातों का खुलासा पुलिस ने आज किया है।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि शहर में पिछले कुछ दिनों से ऑटो में बैठने वाली बुजुर्ग महिलाएं- पुरूषों के गले से सोने की चेन, बैग से रूपए या अन्य गहनों की चोरी हो रही थी। कमिश्‍नरेट के जिला पूर्व एवं पश्चिम में लगभग आधा दर्जन घटनाएं हो गई थी।

सोमवार को विश्वकर्मा नगर भदवासिया की रहने वाली बुजुर्ग महिला 65 साल की आशा देवी पत्नी ज्ञानचंद जैन ने महामंदिर चौराहा पर एक ऑटो को किराया किया था। उन्हें भदवासिया अपने घर जाना था। मगर ऑटो का चालक अन्य रास्ते से ले जाने लगा। इस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी। तब ऑटो वाले उन्हें बीच रास्ते में उतार दिया और दो मिनट में आने का कहने लगा। इस बीच ऑटो में बैठी दो महिलाएं और एक व्यक्ति आपस में एक दूसरे का धकेलने लगे। तब मौका लगने पर आशादेवी के गले में पहनी सोने की चेन पार हो गई। उन्होंने अपने गले पर फेरा तब इसका पता लगा। बाद में उनकी तरफ से महामंदिर थाने में इस बाबत केस दर्ज कराया गया।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के अनुसार इस घटना को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी पूर्व सी. शाहिन, एडीसीपी वीरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व टीम का गठन करते हुए ऑपरेशन लगड़ा अभियान चलाया गया। पुलिस की गठित टीमों ने अभय कमाण्ड में लगे कैमरों, आस पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को देखते हुए अंतत: ऑटो का पता लगाया और चार लोगों को दस्तयाब किया।

पूछताछ में पता लगा चारों लोग गुजरात के भीखा भाई, जफर भाई, पारूल देवी और गोमती है। इनके साथ में एक नवजात बच्चा भी रहता है। यह लोग बुजुर्गों को टारगेट कर गले में पहने सोना चांदी के आइटम को पार करते है। आरंभिक पड़ताल में यह भी पता लगा कि इनके द्वारा शहर में काफी दिनों से आधा दर्जन वारदातें की जा चुकी है। शहर के उदयमंदिर, महामंदिर, प्रतापनगर, देवनगर, सूरसागर में वारदातें की गई है। महामंदिर और उदयमंदिर में दो- दो वारदातें हो रखी है।

जिस ऑटो में यह लोग वारदात करते यह नई ऑटो होती थी, जोकि गुजरात की होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस इस बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top