

– वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ का विस्तार सीमावर्ती क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए हिम्मतनगर में ‘वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेन्स’ के अंतर्गत ज़िला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
गांधीनगर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुजरात को देश के विकास का ‘ग्रोथ इंजन’ बनाने के बाद अब राज्य सरकार औद्योगिक विकास का लाभ ज़िला और तालुका स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी लक्ष्य के साथ, साबरकांठा ज़िले के हिम्मतनगर में ‘वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस’ के अंतर्गत ज़िला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी एवं उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत की अध्यक्षता में हुई इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि “भारत और गुजरात के विकास को 2047 तक सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाना हमारा संकल्प है और आने वाला समय उत्तर गुजरात के औद्योगिक प्रगति का होगा।”
‘रीजनल एस्पिरेशन्स, ग्लोबल एम्बिशन्स’ थीम पर आधारित इस कॉन्फ्रेंस में मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में गुजरात ने अनेक क्षेत्रों में प्रगति की है और 180 से अधिक देशों की कंपनियों ने यहां निवेश किया है, जिससे रोज़गार के अवसर बड़ी संख्या में बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य का युद्ध हथियारों से नहीं बल्कि आर्थिक सामर्थ्य से होगा। भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर बनाने के लिए गुजरात को आत्मनिर्भर बनाना ज़रूरी है, इसके लिए उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्राथमिकता देने की बात कही। जॉब सीकर के स्थान पर जॉब गिवर बनने की प्रेरणा दी।
उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने गुजरात सरकार की पारदर्शी नीतियों की चर्चा करते हुए कहा कि “सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से उद्यमियों को सभी स्वीकृतियाँ एक ही स्थान पर मिल जाती हैं। आवेदक यह भी देख सकता है कि उसकी फाइल किस अधिकारी के पास है।” उन्होंने सेमीकंडक्टर प्लांट का उदाहरण देते हुए बताया कि “जब विश्व के केवल पाँच देशों में सेमीकंडक्टर बनते थे, तब गुजरात सरकार ने इस तकनीक के महत्व को समझते हुए मात्र 6 दिनों में ज़मीन आवंटित की थी, जो ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ का उत्तम उदाहरण है। सरकार की इस व्यापार-अनुकूल नीतियों ने भारत देश की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है,”
कार्यक्रम में सांसद शोभनाबेन महेन्द्रसिंह बारैया, राज्यसभा सांसद रमीला बारा, हिम्मतनगर विधायक वी.डी. झाला, प्रांतिज विधायक गजेन्द्रसिंह परमार, ज़िला विकास अधिकारी हर्षद वोरा, ज़िला पुलिस प्रमुख डॉ. पार्थराजसिंह गोहिल, प्रांतिज प्रांत अधिकारी आयुषी जैन, हिम्मतनगर प्रांत अधिकारी विमल चौधरी, ज़िला अग्रणी कनुभाई पटेल, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मिहिर मकवाणा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय उद्यमी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
