Uttar Pradesh

विद्यार्थियों के मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत और नवाचारकर्ता की आवश्यकता : प्रो.एसपी सिंह

उपस्थित लोग
संबोधित करते अतिथि एसपी सिंह

सुल्तानपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) ।

जिले के एस.के. प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल, शनिवार को शिक्षको के लिए “पैडागॉजी शिक्षण की आधुनिक विधियाँ” विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो एस. पी सिंह, प्राचार्य गवर्नमेंट शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान सीतापुर (यू.पी)उपस्थित रहे।

संबोधन में मुख्य अतिथि श्रीसिंह ने कहा कि “आज के शिक्षकों को केवल ज्ञान का संप्रेषणकर्ता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत और नवाचारकर्ता के रूप में कार्य करना चाहिए।” उन्होंने बताया कि पैडागॉजी यानी शिक्षण की पद्धति को समय के अनुसार विकसित करना आवश्यक है, जिससे छात्र न केवल पाठ्यक्रम को समझ सकें बल्कि उसे जीवन में लागू भी कर सकें।

प्रो सिंह ने नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया और कहा कि शिक्षार्थियो को व्यावहारिक प्रशिक्षण, समावेशी शिक्षा, और छात्र-केंद्रित शिक्षण पद्धतियों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

कार्यशाला में विद्यालय के प्रधानाचार्य शेषमणी मिश्रा ने भी विचार साझा किए और कहा कि “शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह बालक के सर्वांगीण विकास का माध्यम होनी चाहिए।”

कार्यक्रम में एस .के .प्रेसिडेंसी के प्रशिक्षु शिक्षक, फैकल्टी सदस्य एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top