Maharashtra

पुरानी एवं जीर्ण-शीर्ण इमारतों के स्व-पुनर्विकास के लिए वसई में मार्गदर्शन शिविर

मार्गदर्शक और आयोजक की फाइल फोटो

मुंबई, 19 जुलाई, (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी स्व-पुनर्विकास कार्य समिति, वसई की ओर से सहकारी आवास समितियों के भवनों के स्व-पुनर्विकास के लिए वसई में एक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर रविवार, 20 जुलाई 2025 को शाम 4:00 बजे से अपुलैंड ग्रैंड बैंक्वेट हॉल, कौल हेरिटेज सिटी, वसई (पश्चिम) में आयोजित किया जाएगा। शिविर में प्रवीण दरेकर (समूह नेता, महाराष्ट्र विधान परिषद, भाजपा एवं अध्यक्ष मुंबई बैंक) विशेष मार्गदर्शन करेंगे। इस शिविर में सहकारी आवास समितियों को विस्तृत मार्गदर्शन दिया जाएगा कि उन्हें अपने भवनों के स्व-पुनर्विकास के लिए क्या करना चाहिए। शिविर में पालघर लोकसभा सांसद हेमंत सावरा, नालासोपारा विधानसभा विधायक राजन नाईक, वसई विरार शहर महानगरपालिका आयुक्त तथा प्रशासक मनोज सूर्यवंशी, उपविभागीय अधिकारी, महसूल शेखर घाडगे, तहसीलदार वसई अविनाश कोष्टी, सहकारी संस्था पालघर जिल्हा उपनिबंधक शिरीष कुलकर्णी, सहकारी संस्था वसई उपनिबंधक अमर शिंदे, दि. ठाणे जि.हौ. फेडरेशन लि. अध्यक्ष सिताराम राणे, दि.ठाणे जि. मध्यवर्ती बैंक कार्यकारी अधिकारी श्रीकांत पठारे, भाजपा वसई विरार शहर जिला अध्यक्षा प्रज्ञा पाटील की प्रमुख उपस्थिति रहेगी। वसई विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती स्नेहा दुबे पंडित ने सभी नागरिकों एवं सहकारी संस्थाओं से इसका लाभ उठाकर बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top