Uttrakhand

अतिथि शिक्षकों ने किया पंचायत चुनाव ड्यूटी का विरोध

गोपेश्वर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनकी ड्यूटी लगाए जाने का विरोध किया है। इस संबंध में उन्होंने एक ज्ञापन जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को दिया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सोलियाल और प्रवक्ता राकेश लाल का कहना है कि उनका संगठन चुनाव ड्यूटी करने से किसी प्रकार से पीछे नहीं हट रहा है लेकिन चुनाव ड्यूटी में तैनात स्थाई कर्मचारियों के लिए चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित होने की दशा में उनका बीमा सुनिश्चित किया जाता है जबकि सरकार की ओर से अतिथि शिक्षकों के लिए इस प्रकार की कोई गाइड लाइन जारी नहीं की गई है। ऐसे में यदि किसी अतिथि शिक्षक के साथ दुर्घटना हो जाती है तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।

उनका यह भी कहना है कि अतिथि शिक्षकों को शीतकालीन अवकाश जनवरी और ग्रीष्मकालीन अवकाश जून माह का वेतन भी नहीं दिया जाता है जबकि जून माह में उनकी ड्यूटी समर कैंप में लगाई गई थी। ऐसे में अतिथि शिक्षकों के साथ दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है।

संगठन के अध्यक्ष सोलियाल ने कहा कि इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर गुहार लगाई है कि बिना वेतन और बीमा सुरक्षा के अतिथि शिक्षकों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। जब तक शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश का मानदेय आहरित नहीं किया जाता, तब तक अतिथि शिक्षक विद्यालय में अपने शिक्षण कार्यों के अतिरिक्त गैर-शैक्षिणिक कार्य नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक 2015 से लगातार कार्यरत हैं। इससे पूर्व इन्हें शीतकालीन अवकाश और ग्रीष्मकालीन अवकाश का मानदेय विधिवत मिलता आया है। लेकिन इस वर्ष से विभाग ने इसका वेतन काटना शुरू कर दिया है। अब बिना वेतन के निर्वाचन ड्यूटी करना तर्कसंगत नहीं हैं और बिना बीमा सुरक्षा के यदि किसी अतिथि शिक्षकों के साथ यदि कोई दुर्घटना होती है तो उसके परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top