पौड़ी गढ़वाल, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों ने ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश का मानदेय नहीं मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। अधिवेशन में संघ की नई कार्यकारिणी का भी गठन भी किया गया।
रविवार नगरपालिका सभागार में रेखा रावत की अध्यक्षता में आयोजित अधिवेशन में अतिथि शिक्षकों ने ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश का मानदेय देने की मांग उठाई। इसके साथ ही वेतन विसंगति व नियमितीकरण की लंबित मांग को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। इस दौरान संघ की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष पद पर इतेंद्र नैथानी व संदीप पोखरियाल के बीच मतदान हुआ। मतदान में संदीप पोखरियाल को 33 व इतेंद्र मैथानी को 26 वोट मिले। संदीप पोखरियाल ने सात वोटों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही महामंत्री पद पर जगमोहन सिंह कोली व कोषाध्यक्ष पद पर नागेंद्र रावत को सर्वसहमति से चुना गया।
इस मौके पर पर्यवेक्षक एवं मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जसपाल रावत, निर्वाचन अधिकारी प्रांतीय महासचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मिनिस्ट्रियल संघ के अध्यक्ष संजय नेगी, रेवती नंदन डंगवाल, प्रेमचंद ध्यानी, उषा गुसांई, विधि नौडियाल, अनिल जोशी आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
