HimachalPradesh

एचपी शिवा परियोजना के तहत सरकाघाट के बही क्लस्टर में अमरूद पौधरोपण अभियान शुरू

बही क्लस्टर में अमरूद पौधरोपण अभियान का विधिवत शुभारंभ पर बागवानी मंत्री।

मंडी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी हिमाचल प्रदेश उपोष्ण कटिबंधीय बागवानी परियोजना एचपी शिवा के अंतर्गत मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के बही क्लस्टर में अमरूद पौधरोपण अभियान का विधिवत शुभारंभ राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और बागवानी को बढ़ावा देने के लिए एचपी शिवा जैसी परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतार रही है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के माध्यम से न केवल बंजर भूमि का दोबारा उपयोग किया जा रहा है, बल्कि किसानों को टिकाऊ आजीविका के अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं। बही क्लस्टर की कुल 9.3 हेक्टेयर भूमि पर हिसार सफेदा प्रजाति के कुल 10,332 अमरूद पौधे लगाने की योजना है। प्रथम चरण में 4,444 पौधे रोपे जाएंगे। इस कार्य में कुल 30 किसान भागीदारी निभा रहे हैं। इस दौरान किसानों ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की और आशा जताई कि बही क्लस्टर आने वाले समय में एक आदर्श बागवानी मॉडल बनकर उभरेगा।

उन्होंने बताया कि परियोजना के अंतर्गत बही क्लस्टर के भूमि निर्माण, बाड़बंदी और सिंचाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बही क्लस्टर में सरकार द्वारा लगभग 1.43 करोड़ खर्च किया जा रहा है, जिसमें क्लस्टर भूमि निर्माण पर कुल लगभग 13.93 लाख, बाड़बंदी पर 43.71 लाख और ड्रिप सिंचाई प्रणाली की स्थापना पर 85.31लाख रूपए खर्च किए जाएंगे।

राजस्व एवं बागवानी मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार आधुनिक तकनीकों के माध्यम से सिंचाई और बागवानी विकास में और सुधार लाकर ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे इस तरह की योजनाओं से अधिक से अधिक जुड़ें और कृषि क्षेत्र में नवाचार को अपनाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top