
गुवाहाटी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुवाहाटी के बेलतला इलाके में जीएसटी विभाग की टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की। लगभग दस सदस्यीय टीम ने अंकुर पथ स्थित मकान नंबर 32 बी में छापा मारा।
यह कार्रवाई कारोबारी उज्जल कुमार अग्रवाला के आवास पर की गई। उन पर करीब 12 करोड़ रुपये की कर चोरी का आरोप है। बताया गया है कि उज्जल अग्रवाला तिनसुकिया से फरार होकर गुवाहाटी में छिपे हुए थे।
सूत्रों के अनुसार, उसने तिनसुकिया में बीके एंटरप्राइजेज नामक एक फर्जी संस्था बनाकर नकली बिलों की खरीद-बिक्री की थी। उज्जल और उसका भाई विनय कुमार अग्रवाला इस रैकेट में शामिल थे।
पुलिस ने विनय कुमार अग्रवाला को उलुबाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जीएसटी विभाग ने उसे 3 अक्टूबर को पेश होने का नोटिस दिया था, लेकिन वह अनुपस्थित रहा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
