हमीरपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे 76 लाख रुपए से अधिक की जीएसटी चोरी के मामले की जांच अभी पूरी तरह से शुरु भी नही हुई थी कि, लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपए से अधिक की जीएसटी चोरी का मामला रविवार को दर्ज होते ही टैक्स चोरों में हड़कम्प मच गया। वहीं आरोपित विजय शंकर ने अपने आप को साधारण परिवार का व्यक्ति बताते हुए किसी तरह की फर्म होने से इंकार किया है।
राजकुमार गुप्ता उपायुक्त राज्य कर अधिकारी विशेष अनुसंधान बांदा ने आरपी, इंटर प्राइजेज जीएसटी इन प्रोपराईटर विजय शंकर पुत्र शिवबदन निवासी ग्राम निवादा थाना बिंवार के विरूद्ध दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि इनके द्वारा मेंसलिंग फेलोर की खरीद और बिक्री के लिए जीएसटी पंजीयन लिया गया था। किन्तु भौतिक सत्यापन में दर्ज पते स्टेशन रोड में न तो कोई फर्म पाई गई और न ही कोई बोर्ड लगा पाया गया व मौजूदा समय में वहां पर न कोई कर्मचारी मिला। लेकिन विजय शंकर अपने परिवार के साथ रहते हैं।
विजय शंकर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 998.06 लाख ₹ और 1534.44 लाख रुपए की खरीद और बिक्री किया जाना घोषित किया गया है। जिसमें 179.63 लाख ₹ और 276.18 लाख ₹ की राजस्व की क्षति हुई है। जिस पर राज्यकर अधिकारी विशेष अनुसंधान शाखा कोतवाली नगर बांदा ने सर्वश्री आरपी इंटर प्राइजेज स्टेशन रोड के विरूद्ध थाना बिंवार में मुकदमा दर्ज कराया है।
इस सम्बंध में आरोपित विजय शंकर ने बताया कि वह साधारण परिवार से हैं और साधारण तरीके से जीवन यापन करता है। तीन साल पहले उसके पास लाटरी लगने का झांसा देने वाला फोन आया था, जिसके बाद उसने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो सहित कुछ रुपए भी भेजे थे। उन्ही साइबर ठगों द्वारा शायद इस गंभीर अपराध को अंजाम दिया गया होगा।
थाना प्रभारी नंदलाल प्रजापति ने रविवार को बताया कि राज्य कर विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। फर्म विजय शंकर के नाम है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
