
नई दिल्ली, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह सितंबर महीने में सालाना आधार पर 9.1 फीसदी बढ़कर 1.89 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। पिछले महीने अगस्त में जीएसटी राजस्व संग्रह 6.5 फीसदी बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये रहा था।
जीएसटी महानिदेशालय ने बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि जीएसटी की दरों को युक्तिसंगत बनाने के कारण बिक्री में वृद्धि से जीएसटी राजस्व संग्रह बढ़ा है। सितंबर, 2025 में शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.60 लाख करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर पांच फीसदी अधिक है। सितंबर, 2024 में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.73 लाख करोड़ रुपये और अगस्त, 2025 में यह 1.86 लाख करोड़ रुपये रहा था। आंकड़ो के अनुसार सितंबर में सकल घरेलू राजस्व 6.8 फीसदी बढ़कर 1.36 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात कर 15.6 फीसदी बढ़कर 52,492 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जीएसटी ‘रिफंड’ भी सालाना आधार पर 40.1 फीसदी बढ़कर 28,657 करोड़ रुपये हो गया।
देश में 22 सितंबर से लागू जीएसटी की दरों का असर जीएसटी आंकड़ों में दिखा है। जीएसटी 2.0 सुधार लागू होने के बाद 22 सितंबर से रसोई के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक, दवाओं और उपकरणों से लेकर मोटर वाहन तक 375 चीजों की कीमतें कम हुई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
