Madhya Pradesh

जीएसटी सुधार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम: हेमन्त खण्डेलवाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने जीएसटी रिफॉर्म जन जागरण और स्वदेशी अभियान के अंतर्गत व्यापारी और ग्राहकों से की चर्चा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने जीएसटी रिफॉर्म जन जागरण और स्वदेशी अभियान के अंतर्गत व्यापारी और ग्राहकों से की चर्चा

बैतूल, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि जीएसटी सुधार आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में बड़ा ऐतिहासिक कदम है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार की नागरिक देवो भवः की परिकल्पना साकार हो रही है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें और अधिक से अधिक मात्रा में स्वदेशी उत्पादों का ही उपयोग करें। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल ने साेमवार काे जीएसटी रिफॉर्म जन जागरण अभियान के अंतर्गत बैतूल के गंज मार्केट में भ्रमण कर स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में किए गए बदलाव की जानकारी देकर मुंह मीठा कराया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल ने खरीदारी कर रहे ग्राहकों से चर्चा के दौरान जीएसटी की कम हुई दरों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना। उन्होंने अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पाद एवं वस्तुओं के क्रय-विक्रय व उपयोग का आग्रह भी किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके माैजूद रहे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान है कि अपने देश की मिट्टी से जुड़ा हर उत्पाद हमारी संस्कृति, मेहनत और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। इसलिए आत्मनिर्भर और विकसित भारत निर्माण के लिए वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए स्थानीय कारीगरों और स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहन दें। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत जीएसटी सुधार को देश की दिशा और दशा बदलने वाला महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि यह केवल कर सुधार नहीं, बल्कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प है। आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा युवा देश है। युवा न केवल उपभोग करता है बल्कि उत्पादन और जीडीपी में बड़ा योगदान दे सकता है। जीएसटी रिफॉर्म स्वदेशी के लिए मजबूत आधार बनेगा।

जीएसटी सुधार देश की आर्थिक प्रगति के लिए एक ऐतिहासिक कदम

हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि जीएसटी सुधार देश की आर्थिक प्रगति के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। जीएसटी की दरों में कमी कर न केवल कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाया गया है, बल्कि छोटे व्यापारियों और उद्योगों के लिए नई अपार संभावनाओं के द्वार खोले गए हैं। वन नेशन, वन टैक्स की अवधारणा ने बाजार को एकीकृत किया है और राज्यों के राजस्व को स्थिरता प्रदान की है। निरंतर सुधारों और डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग से जीएसटी प्रणाली भविष्य में और अधिक प्रभावी तथा जनहितैषी बनेगी।

————–

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top